Test Paper

Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 Top 30 Most Important Questions Answers in Hindi

  1. भैंस के गर्भकाल की अवधि कितनी होती है?
    (A) 151 दिन
    (B) 282 दिन
    (C) 307 दिन (Ans)
    (D) 335 दिन
  2. दूध, मांस और ऊन तीनों को प्रदान करने वाली प्रजाति कौनसी है?
    (A) चीगू
    (B) बरबरी
    (C) पश्मीना
    (D) मेवाड़ी (Ans)
  3. हरा चारा खाने वाले पशु के दूध में कौन-सा विटामिन सर्वाधिक होता है?
    (A) विटामिन ‘ए’ (Ans)
    (B) विटामिन ‘बी’
    (C) विटामिन ‘ई’
    (D) विटामिन ‘के’
  4. जाफराबादी नामक भैंस की प्रजाति कैसी होती है?
    (A) दुधारू
    (B) कम दुधारू
    (C) अधिक दुधारू (Ans)
    (D) ये सभी
  5. दुधारू गाय की प्रजाति कौनसी है?
    (A) देवनी (Ans)
    (B) खेरीगढ़
    (C) खिलारी
    (D) मावली
  6. किस जानवर की गर्भावधि सबसे अधिक होती है?
    (A) हथिन (Ans)
    (B) घोड़ी
    (C) भैस
    (D) गाय
  7. ‘दुल्की चाल’ के लिए गाय की प्रसिद्ध नस्ल कौनसी है?
    (A) केनका
    (B) मालवी
    (C) गंगातीरी
    (D) नागौर (Ans)
  8. लोला नस्ल गाय की किस नस्ल का उपनाम है?
    (A) हरियाणा
    (B) थारपारकर
    (C) लाल सिंधी
    (D) साहीवाल (Ans)
  9. कृष्णापाटी किस पशु की प्रजाति है?
    (A) बकरी की
    (B) भैस की
    (C) भेड़ की
    (D) गाय की (Ans)
  10. गाय, भैंस तथा बकरी में नाड़ी गति किस धमनी पर हाथ रखकर देखी जाती है?
    (A) मेक्जीलरी धमनी
    (B) कॉक्सीजियल धमनी (Ans)
    (C) A और B
    (D) इनमें से कोई नहीं
  11. भेड़ के बच्चे को क्या कहते हैं?
    (A) किड
    (B) मेमन (Ans)
    (C) कॉफ
    (D) इनमें से कोई नहीं
  12. अधिक वसा वाली भैंस की प्रजाति का नाम क्या है?
    (A) मुर्रा
    (B) भदावरी (Ans)
    (C) तराई
    (D) नागपुरी
  13. भारत में मनुष्यों तथा पशुओं का अनुपात कितना है?
    (A) 2 : 1 (Ans)
    (B) 1 : 2
    (C) 10 : 2
    (D) 5 : 2
  14. पाकिस्तान के कोहिस्तान नामक भाग में दुधारू गाय की कौन-सी नस्ल पाई जाती है?
    (A) लाल सिंधी (Ans)
    (B) गिर
    (C) साहीवाल
    (D) ये सभी
  15. किस पशु का औसतन दुग्ध उत्पादन सबसे अधिक होता है?
    (A) साहीवाल (Ans)
    (B) गिर
    (C) लाल सिंधी
    (D) देवनी
  16. लाल सिंधी गाय के दूध में वसा की मात्रा कितनी होती है?
    (A) 4.5% (Ans)
    (B) 5.6%
    (C) 2.8%
    (D) 3.7%
  17. मांस उत्पादन के लिए गाय की सर्वोत्तम प्रजाति कौनसी है?
    (A) फ्रीजियन
    (B) ब्राउन स्विस (Ans)
    (C) जर्सी
    (D) आयर शायर
  18. इनक्यूबेटर में कार्बन-डाइऑक्साइड गैस बढ़ने से मृत्यु दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
    (A) अपरिवर्तित
    (B) घटती है
    (C) अनिश्चित
    (D) बढ़ती है (Ans)
  19. चूजे ब्रडर के कितने ताप पर एक-दूसरे पर लदे रहते हैं?
    (A) अत्यधिक
    (B) अधिक
    (C) बराबर
    (D) कम (Ans)
  20. एक वर्ष में कितने बार लीटर बदलते हैं?
    (A) 2 बार (Ans)
    (B) 10 बार
    (C) 4 बार
    (D) 8 बार
  21. मुर्गी में कृत्रिम गर्भाधान के लिए एक बार में कितना वीर्य देते हैं?
    (A) 0.10 सी सी (Ans)
    (B) 1.0 सी सी
    (C) 1.50 सी सी
    (D) 0.50 सी सी
  22. दो माह की उम्र तक चूजों की फीडिंग के लिए कितना स्थान चाहिए?
    (A) 2.5 इंच (Ans)
    (B) 1.0 इंच
    (C) 6.0 इंच
    (D) 7.5 इंच
  23. कृषि के लिए किस नस्ल के बछड़े उपयुक्त रहते हैं?
    (A) साहीवाल
    (B) लाल सिंधी
    (C) थारपारकर
    (D) हरियाण (Ans)
  24. किस गाय का मस्तक अंडाकार होता है?
    (A) खेरीगढ़
    (B) कैनकप्पा
    (C) कांगायाम
    (D) डोगी (Ans)
  25. गलकंबल किस नस्ल की भैंस में पाया जाता है?
    (A) मुर्रा
    (B) भदावरी
    (C) सुरती
    (D) जाफराबादी (Ans)
  26. जमुनापारी बकरी के कान कैसे होते हैं?
    (A) छोटे एवं खड़े
    (B) छोटे एवं झुके हुए
    (C) लंबे एवं खड़े
    (D) लंबे एवं लटकते हुए (Ans)
  27. जबड़े तथा छाती पर सफेद पट्टियां किस नस्ल की भैंस में पाई जाती हैं?
    (A) भदावरी
    (B) मुर्रा
    (C) सुरती (Ans)
    (D) जाफराबादी
  28. मुर्रा भैंस का रंग कैसा होता है?
    (A) गहरा काला
    (B) ताँबे जैसा
    (C) भूरा (Ans)
    (D) हल्का पीलापन
  29. अच्छी भैंस की त्वचा कैसी होनी चाहिए?
    (A) कड़ी, लचीली
    (B) मुलायम, लचीली
    (C) चिकनी, मुलायम व लचीली (Ans)
    (D) कड़ी, खुरदरी
  30. अच्छे सांड का पिछला हिस्सा कैसा होना चाहिए?
    (A) भारी
    (B) बहुत भारी
    (C) हल्का (Ans)
    (D) मोटा


                  Download  Full Pdf @ Rs 49Only  

Full Pdf

                                         

Available on Google Play Books- 




                                                                 👉DOWNLOAD 


Also download or read on Amazon Kindle 




Send message - 

Message Vetsuccess on WhatsApp.

 https://wa.me/message/YSF2GYZCTMMII1