Test Paper
Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 Top 30 Most Important Questions Answers in Hindi
- भैंस के गर्भकाल की अवधि कितनी होती है?
(A) 151 दिन
(B) 282 दिन
(C) 307 दिन (Ans)
(D) 335 दिन - दूध, मांस और ऊन तीनों को प्रदान करने वाली प्रजाति कौनसी है?
(A) चीगू
(B) बरबरी
(C) पश्मीना
(D) मेवाड़ी (Ans) - हरा चारा खाने वाले पशु के दूध में कौन-सा विटामिन सर्वाधिक होता है?
(A) विटामिन ‘ए’ (Ans)
(B) विटामिन ‘बी’
(C) विटामिन ‘ई’
(D) विटामिन ‘के’ - जाफराबादी नामक भैंस की प्रजाति कैसी होती है?
(A) दुधारू
(B) कम दुधारू
(C) अधिक दुधारू (Ans)
(D) ये सभी - दुधारू गाय की प्रजाति कौनसी है?
(A) देवनी (Ans)
(B) खेरीगढ़
(C) खिलारी
(D) मावली - किस जानवर की गर्भावधि सबसे अधिक होती है?
(A) हथिन (Ans)
(B) घोड़ी
(C) भैस
(D) गाय - ‘दुल्की चाल’ के लिए गाय की प्रसिद्ध नस्ल कौनसी है?
(A) केनका
(B) मालवी
(C) गंगातीरी
(D) नागौर (Ans) - लोला नस्ल गाय की किस नस्ल का उपनाम है?
(A) हरियाणा
(B) थारपारकर
(C) लाल सिंधी
(D) साहीवाल (Ans) - कृष्णापाटी किस पशु की प्रजाति है?
(A) बकरी की
(B) भैस की
(C) भेड़ की
(D) गाय की (Ans) - गाय, भैंस तथा बकरी में नाड़ी गति किस धमनी पर हाथ रखकर देखी जाती है?
(A) मेक्जीलरी धमनी
(B) कॉक्सीजियल धमनी (Ans)
(C) A और B
(D) इनमें से कोई नहीं - भेड़ के बच्चे को क्या कहते हैं?
(A) किड
(B) मेमन (Ans)
(C) कॉफ
(D) इनमें से कोई नहीं - अधिक वसा वाली भैंस की प्रजाति का नाम क्या है?
(A) मुर्रा
(B) भदावरी (Ans)
(C) तराई
(D) नागपुरी - भारत में मनुष्यों तथा पशुओं का अनुपात कितना है?
(A) 2 : 1 (Ans)
(B) 1 : 2
(C) 10 : 2
(D) 5 : 2 - पाकिस्तान के कोहिस्तान नामक भाग में दुधारू गाय की कौन-सी नस्ल पाई जाती है?
(A) लाल सिंधी (Ans)
(B) गिर
(C) साहीवाल
(D) ये सभी - किस पशु का औसतन दुग्ध उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(A) साहीवाल (Ans)
(B) गिर
(C) लाल सिंधी
(D) देवनी - लाल सिंधी गाय के दूध में वसा की मात्रा कितनी होती है?
(A) 4.5% (Ans)
(B) 5.6%
(C) 2.8%
(D) 3.7% - मांस उत्पादन के लिए गाय की सर्वोत्तम प्रजाति कौनसी है?
(A) फ्रीजियन
(B) ब्राउन स्विस (Ans)
(C) जर्सी
(D) आयर शायर - इनक्यूबेटर में कार्बन-डाइऑक्साइड गैस बढ़ने से मृत्यु दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) अपरिवर्तित
(B) घटती है
(C) अनिश्चित
(D) बढ़ती है (Ans) - चूजे ब्रडर के कितने ताप पर एक-दूसरे पर लदे रहते हैं?
(A) अत्यधिक
(B) अधिक
(C) बराबर
(D) कम (Ans) - एक वर्ष में कितने बार लीटर बदलते हैं?
(A) 2 बार (Ans)
(B) 10 बार
(C) 4 बार
(D) 8 बार - मुर्गी में कृत्रिम गर्भाधान के लिए एक बार में कितना वीर्य देते हैं?
(A) 0.10 सी सी (Ans)
(B) 1.0 सी सी
(C) 1.50 सी सी
(D) 0.50 सी सी - दो माह की उम्र तक चूजों की फीडिंग के लिए कितना स्थान चाहिए?
(A) 2.5 इंच (Ans)
(B) 1.0 इंच
(C) 6.0 इंच
(D) 7.5 इंच - कृषि के लिए किस नस्ल के बछड़े उपयुक्त रहते हैं?
(A) साहीवाल
(B) लाल सिंधी
(C) थारपारकर
(D) हरियाण (Ans) - किस गाय का मस्तक अंडाकार होता है?
(A) खेरीगढ़
(B) कैनकप्पा
(C) कांगायाम
(D) डोगी (Ans) - गलकंबल किस नस्ल की भैंस में पाया जाता है?
(A) मुर्रा
(B) भदावरी
(C) सुरती
(D) जाफराबादी (Ans) - जमुनापारी बकरी के कान कैसे होते हैं?
(A) छोटे एवं खड़े
(B) छोटे एवं झुके हुए
(C) लंबे एवं खड़े
(D) लंबे एवं लटकते हुए (Ans) - जबड़े तथा छाती पर सफेद पट्टियां किस नस्ल की भैंस में पाई जाती हैं?
(A) भदावरी
(B) मुर्रा
(C) सुरती (Ans)
(D) जाफराबादी - मुर्रा भैंस का रंग कैसा होता है?
(A) गहरा काला
(B) ताँबे जैसा
(C) भूरा (Ans)
(D) हल्का पीलापन - अच्छी भैंस की त्वचा कैसी होनी चाहिए?
(A) कड़ी, लचीली
(B) मुलायम, लचीली
(C) चिकनी, मुलायम व लचीली (Ans)
(D) कड़ी, खुरदरी - अच्छे सांड का पिछला हिस्सा कैसा होना चाहिए?
(A) भारी
(B) बहुत भारी
(C) हल्का (Ans)
(D) मोटा
Also download or read on Amazon Kindle
0 Comments
Please do not enter any spam link