राजस्थान के प्रमुख लोक देवता -हडबू जी सांखला (Hadbu Ji Sankhala)





हडबू जी सांखला (Hadbu Ji Sankhala)

  • जन्म स्थान- भूंडेल या भूंडोल गाँव, नागौर जिला, राजस्थान
  • जाति- राजपूत
  • गोत्र- सांखला
  • सवारी (वाहन)- सियार
  • पिता- मेहराज जी सांखला (मेहाजी\)
  • माता- सोभागदे
  • गुरू- बालीनाथ जी
  • मंदिर- बेंगटी गाँव, फलोदी, जोधपुर

हडबू जी शकुनशास्त्र या शगुन शास्त्र के ज्ञाता थे। अर्थात हडबूजी भविष्य वक्ता थे।


हडबूजी राव जोधा के समकालीन थे।

हडबू जी ने राव जोधा को मण्डोर जीतने का आशीर्वाद दिया तथा अपनी कटार भेंट की थी।

राव जोधा हडबूजी के आशीर्वाद से राजा बना था।

मण्डोर जीतने के बाद राव जोधा ने हडबू जी को बेंगटी गाँव दिया था।

बेंगटी गाँव राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी में स्थित है।

बेंगटी (फलोदी, जोधपुर) में हडबूजी बूढी तथा विकलांग गायों की सेवा करते थे।

हडबू जी रामदेव जी के मौसेरे भाई थे।

अपने पिता की मृत्यु के बाद हडबू जी जोधपुर के हरभमजाल नामक स्थान पर रहने लगे थे।

जोधपुर महाराजा अजीतसिंह ने जोधपुर के बेंगटी गाँव में हडबू जी के मंदिर का निर्माण करवाया था।

जोधपुर के बेंगटी गाँव में स्थित हडबूजी के मंदिर में हडबूजी की बैलगाडी की पूजा की जाती है। क्योंकि हडबूजी अपनी बैलगाड़ी में पंगु गायों के लिए चारा भरकर लाते थे।






निम्नलिखित 5 लोक देवताओं को पंच पीर कहते हैं।-

1. रामदेव जी (Ramdev Ji)
2. गोगाजी (Gogaji)
3. पाबूजी (PabuJi)
4. मेहाजी मांगलिया (Mehaji Mangalia)
5. हडबू जी सांखला (Hadbu Ji Sankhala)


उपर्युक्त 5 लोक देवताओं को हिन्दू तथा मूस्लिम दोनों धर्मों के लोग पूजते हैं या मानते हैं।